Tuesday, 21 March 2017

// // Leave a Comment

hindi Stories- शिक्षाप्रद कहानी- तस्वीर दे गयी चित्रकार को सीख

                          तस्वीर दे गयी चित्रकार को सीख


Image result for sketch painter photos

एक नगर में एक चित्रकार रहता था. उसने एक सुंदर त  स्वीर बनाई और चौराहे पर टांग दी. चित्रकार ने तस्वीर के नीचे लिख दिया-"इस तस्वीर में जहाँ भी कोई कमी दिखाई दे, वहाँ निशान लगा दें. " शाम होते ही वह तस्वीर खराब हो चुकी थी. आने-जाने वाले लोगों ने वहां कई निशान लगा दिए थे. यह देख कर चित्रकार बहुत दुखी हुआ. तभी उसका एक मित्र वहाँ पहुच. उसने चित्रकार से उसके दुख का कारण पूछा.चित्रकार ने विस्तारपूर्वक अपने दुख का कारण मित्र को बताया. तब मित्र ने कहा, "कल एक दूसरी तस्वीर बनाना और उसे  पर टांग देना. उसके निचे लिखना-"इस तस्वीर में जहाँ कभी भी कोई कमीनज़र आये,उसे सही कर दें." अगले दिन चित्रकार ने यही किया. शाम को जब चित्रकार ने अपनी तस्वीर को देखा तो उसे किसी ने खराब नही किया था. वह समझ गया की यही संसार की रीति है, कमी निकालना, निदा करना लेकिन उन कमियों को दूर करना कठिन है. तात्पर्य यह है कि यदि परशान सही लोगों से पूछा जाये
तो उत्तर भी सही मिलेगा. इसलिए किसी चीज़ में कमी नहीं खोजें, बल्कि उसे और बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे और सुझाव भी सही लोगों से मांगे. आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाएगी.

 Hindi Stories- शिक्षाप्रद कहानी- जिस रस्ते पर चलो ,उस पर भरोसा रखो
Hindi Stories- शिक्षाप्रद कहानी- साधारण-सी कुटिया
ऐसे और भी अच्छे- अच्छे आर्टिकल और कहानियां पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग
https://successmantralife.blogspot.in/को LIKE और SHARE जरूर करें दोस्तों.

0 comments:

Post a Comment