नई राहें नई उम्मीद को जन्म देती है
एक छोटे से गाँव में भोलू नाम का एक गधा रहता था.वह गाँव बाकी दुनिया से बिलकुल कटा हुआ था.न वंहा कोई आता था और न ही वंहा से कोई जाता था .एक बार गधे ने सोचा क्यों न जंगल के उस पार जाकर देखा जाये कि आखिर उस तरफ है क्या ? अगले दिन भोर में ही वह जंगल की ओर बढ़ चला.जंगल घना था और गधा मूर्ख. बिना सोचे-समझे जिधरमां करता उधरचल पड़ता. जैसे-तैसे करके उसने जंगल पार किया और दूसरे छोर पर स्तिथ एक गांव मरें पहुंच गया. उधर गाँव में हल्ला मच गया कि भोलू गधा गाँव छोड़कर चला गया है.सब बात करने करने लगे कि वह कितना भाग्यशाली है और अब कितनी आराम की ज़िंदगी जी रहा होगा. लोगों की बात सुनकर कुतों क एक झुण्ड ने भी जंगल पार करने का निश्चय किया. अगली सुबह वे गधे की गंध का पीछा करते हुए उसी रास्ते से जंगल के उस पार चले गए. फिर क्या था, जंगल के अन्य पशुओं में भी जंगल पार करने होड़-सी लग गयी और सभी गधे द्वारा खोजे गए रास्ते पर चलते हुए जंगल पार करने लगे.बार-बार उस रस्ते पर चलने से पगडण्डी सी बन गयी और कुछ सालों बाद इंसान भी उसी रस्ते को पकड़ कर जंगल पार करने लगे. समय बीतता गया और गांव की आबादी बढ़ने लग गयी. तब सरकार ने जंगल पार करने के लिए एक रोड बनाने का निर्णय लिया.शहर से इंजीनियरों का एक दल आया और इलाके की स्टडी करने लग गए. गांव वालों ने बताया कि जंगल पार करने के लिए एक पगड़न्ड़ी बनी हुई है. उसी पर अगर रोड बना दिया जाये तो अच्छा रहेगा.उनकी बात सुनकर चीफ इंजीनियर थोड़ा मुसकुराया और बोलै, क्या मैं जान सकता हूँ ये पगड़न्ड़ी किसने बनाई ? गांव के एक बुजुर्ग बोले जहाँ तक मुझे पता है यह रास्ता एक गधे ने खोजा था और उससे पूरी कहानी कह सुनाई. उनकी बात सुनने के बाद चीफ इंजीनियर बोले, मुझे यकीन नही होता की आप सब इंसान होते हुए भी इतने सालों से एक गधे के बनाए रास्ते पर चल रहे थे, पता है यह रास्ता कितना लंबा और कठिन है. जबकि हमने जो रास्ता खोजा है वह इसका एक-चोथाई भी नही है और उसे पार करना भी आसान है . आज गांव वालों को अपनी गलती का एहसास हो रहा था. वे सोच रहे थे काश उन्होंने एक नया रास्ता खोजने का प्रयास किया होता. दोस्तों,हमेशा तय रास्ता हो सबसे श्रेष्ठ हो यह आवश्यक नहीं है. नई राहें नई खोजव नई उम्मीद को जन्म देती है.साथ ही उनमें पहले से बेहतर की सम्भावना भी निहित होती है. लकीर का फकीर होने की बजाये नई सोच को खुलकर अपनाने की हिम्मत दिखाने वाले ही नायक होते है.
Hindi Stories- शिक्षाप्रद कहानी- साधारण-सी कुटिया
Hindi Stories- शिक्षाप्रद कहानी- साधारण-सी कुटिया
ऐसे और भी अच्छे- अच्छे आर्टिकल और कहानियां पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग
https://successmantralife.blogspot.in/को LIKE और SHARE जरूर करें दोस्तों.
0 comments:
Post a Comment