Wednesday, 22 March 2017

// // Leave a Comment

Hindi Stories- शिक्षाप्रद कहानी- सुख की तुलना दुःख का सबसे बड़ा कारण

                      सुख की तुलना दुःख का सबसे बड़ा कारण
Image result for ashram photo gallery
दूसरों के सुख के साथ अपने सुख की तुलना हमेशा दुखी ही करेगी. दूसरों के कठिन परिश्रम पर भी हमारी नज़र होनी चाहिए. हम लोग दुखी इसलिए नही होते की हमारे जीवन में दुःख होता है, हम लोग दुखी इसलिए होते है की हमें दूसरों के जीवन में सुख दिखता है और मन में लोभ उठता है कि यह सब मेरे
पास क्यों नही है. मेहनत से प्रेरणा लेने का भाव हमारे भीतर पैदा नही होता. ऐसी ही एक सुंदर कथा है. एक आश्रम में एक नवयुवक गया और गुरु से कहता है  की गुरु जी, मेरी बहुत इच्छा हो रही है की मै यंही आश्रम में रहूँ. इसलिए मैं यहाँ के नियम जानना चाहता हूँ कि यहाँ कैसे रहते है यहाँ क्या होता है.
ये जो बाकि लोग है ये कौन है. गुरु ने कहा,"ये सब मेरे शिष्य है, विद्यार्थी और मैं एक गुरु हूँ. इनके गुरु होने के नाते कुछ कर्तव्य मेरे है, कुछ इनके है. तो अपने-अपने कर्तव्यों को सब पूरा कर रहे है." नवयुवक ने कहा," थोड़ा और विस्तार से बताएं कि आपका क्या काम होता है?" गुरु ने बताया,"मेरा काम है  इनको मार्गदर्शन देना. मेरा काम है इनके साथ बैठना, इनकी समस्यों को सुनना और उनको सुलझाना. और इनका काम है- जो कुछ मैं इनको कहूँ वह करना.अगर मैं कहुँ की प्रणायम करो तो करना.अगर मैं कहूं को किसी अतिथि या आंगतुक की सेवा करो, तो सेवा करना. मैं इन्हें राह दिखाता हूँ और ये उत्कर्ष के लिए उस पर काम करते है." नवयुवक, " यह तो बहुत अच्छी जगह लगी.पर मैं आप से पूछना चाहता हूँ की क्या यंहा मैं गुरु बनकर रह सकता हूँ क्योंकि गुरु का काम तो सबसे सहज है. बैठो, बात करो,दर्शन दो,फूल लो,सेवा करवाओ,थोड़ी बात कर लो. बाकि सारा मोटा काम तो चेलों को करना पड़ता है." गुरु ने जवाब दिया,"देखो,तुम निश्चित ही गुरु बनकर रह सकते हो,पर उसके लिए तुम्हें अपना आश्रम बनाना होगा. उसके लिए पहले खुद तुम जब विद्यार्थी से शिक्षक, से आचार्य, आचार्य से गुरु और ऐसे जब यह सारा क्रम पूरा कर लोगे, उस दिन तुम गुरु कहलाये जाओगे." इस कहानी में यह छिपा है की हम पहले ही दिन शिखर पर नही पहुंच सकते है. हर काम को कहीं से शुरू करना होता है. सफलता के लिए कौई शॉर्टकट नही होता, उसका रास्ता कठिन जगह से होकर गुजरता है
इसलिए दूसरों की सफलता में अपने लिए छुपे महत्वपूरण सूत्र खोजो उनसे सीखो कि किस तरह आप भी एक-एक सीढ़ी चढ़कर सफलता तक पहुँच सकते हो.एकाएक कुछ भी पाने की इच्छा मत करो.

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: gs606005@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!

0 comments:

Post a Comment