
दीपक मुंबई में था। उसे दिल्ली जाना था ,इसीलिए वह एयरपोर्ट गया और उसने टिकट खरीद लिया। उसकी उड़ान में कुछ मिनटों का समय था इसीलिए वह वहां पर रखी हुई वजन मापने की मशीन की तरफ चला गया। वह मशीन पर चढ़ा ,अंदर एक सिक्का डाला और उस मशीन के अंदर से उसका भाग्यफल निकलकर आया , "आपका नाम दीपक है ,आपका वजन 80 किलो है और आप दिल्ली के लिए 2 बजकर 20 मिनट पर जाने वाली उड़ान पकड़ने वाले है। वह भौंचक्का रह गया क्योंकि सारी सुचना सही थी। उसे...