Monday, 3 April 2017

// // Leave a Comment

Success Tips in Hindi- Sabse bda Rog Kya kahenge Log-सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग









सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग
दोस्तों, आज हम सब एक बेहतरीन ज़िंदगी जीना चाहते है. अपने सपनों को पूरा करना चाहते है. पर दोस्तों हम अपने सपनो को पाने की कीमत चुकाना नही चाहते है.आज हम जब कोई काम करने की सोचते है तो उस काम को करने से पहले लोगों के बारे में सोचने लग जाते है. अगर मैंने ये काम किया तो लोग क्या कहेंगे.जब भी आप कोई काम शुरू करें तो हमेशा उस फील्ड के सफल लोगों से ही पूछें अगर आप को कोई समस्या आती है तो, न कि उन लोगों से जिन्हें उस काम का कुछ भी नही पता होता है. हम हमेशा अपने दिल की सुनने की बजाये लोगों की सुनते है जिसके कारण हम ज़िंदगी में आगे नही बढ़ नही पाते है और सफलता हम से दूर होती चली जाती है.दोस्तों लोगों का तो काम ही होता है हर काम में कोई न कोई समस्या बता देना. दोस्तों नकरात्मक लोग तो चाँद में भी दाग ही देखते है और ये वही लोग होते है जो हमें आगे बढ़ने नही देते है. आप ने एक कबाड़ को उठाने वाले को तो देखा ही होगा दोस्तों, वो अपना कबाड एक गली से उठता है और दूसरी गली में चला जाता है और कुत्ते भौंकते ही रह जाते है.दोस्तों हमेशा उन्हीं लोगों की सुनो जो आप को आपके लक्ष्य तक पहुचने में मदद करते है जो आप को सही रास्ता दिखा सकते है. आप जिस भी फील्ड में जाना चाहते है उस फील्ड के सफल लोगों की सलाह ही मानें. अगर आप लोगों की नकारात्मक बातों से बचना चाहते है तो अपने लक्ष्य को रहस्य बना कर रखिए और चुप चाप अपने लक्ष्य पर काम करते रहिए. मेहनत इतनी खामोशी से करो की सफलता  शोर मचा दे. अपने लक्ष्य को रह्स्य रखने से आप को सबसे बड़ा फायदा ये होगा की लोग आप को फ्री की गलत सलाह नही देंगे जिससे आप अपने काम से सकरात्मक रह कर सकते है.
दोस्तों जिस दिन आप ने लोगों की सुनना छोड़ दिया तो आप को सफल होने से कोई नही रोक सकता है. दोस्तों चुप चाप अपने लक्ष्य पर काम करते रहिए और सफलता एक दिन आप के कदम चूमेगी.









0 comments:

Post a Comment