आदतों के जंजाल से निकलने पर ही मुक्ति मिलेगी
मिस्र
में कुछ कैदियों को उम्रकैद की सजा देकर किले में रखा गया था. सारे कैदी
अपनी जवानी में पकडे गए थे और जेल में ही बूढ़े हो गए थे. बाद में जब
राज्य सरकार का तख्ता पलटा तो उन कैदियों को आज़ाद कर दिया गया. पर वे तो
आज़ादी भूल चुके थे. उनके लिए जेल ही घर और बेड़ियाँ जेवर बन चुकी थी. उन्होंने
क़िले के बाहर जाने से इंकार कर दिया. उनके इंकार के बावजूद उन सबको
जबरदस्ती जेल से निकाल दिया गया. उस वक़्त तो वे चले गए लेकिन शाम को आधे से ज्यादा
कैदी जेल के दयवाजे पर आकर कहने लगे कि हमें अंदर आने दो, हमारा यही घर
है. दरसल कैदी रोज वहां जीवन व्यतीत करते-करते वहीँ के हो गए थे.जेल ही उनका घर बन गया था. वे बाहर की दुनिया भूल चुके थे.जेल में समय से
खाना मिल जाता था.समय से सो जाते थे, आपस में बातचीत कर लेते थे.जिंदगी व्यतीत हो रही थी. उन कैदियों ने यह कहा कि हमें नींद नही आएगी.
बेड़ियाँ न होने से हमारे हाथ पैर हलके हो गए है. हिम्से चला नही जाता.
उन्हें इसकी आदत बन गयी थी. ठीक ऐसे ही अवगुणों में रहने की भी आदत हो जाती और इस
आदत में रमा इंसान समय और तकदीर की भी परवाह नही करता. समय यदि उनकी तकदीर बदल भी देता है तो भी वह उन अवगुणों को नही छोड़ पता. आदतों के
जंजाल में फंसा इंसान न तो तकदीर की उंगली पकड़कर चल पता है और न ही समय देख भविष्य का फैसला ले पाता है.हकीकत यह है कि जिन अवगुणों में इन्सान
जी रहा होता है, वे उसको अवगुणों की तरह नही दिखाई देते इसलिए उसे उनको तोड़ने की जरुरत ही नही महसूस होती. जेल ही तब घर लगता है तो आज़ादी उनके लिए
क्या मायने रख सकती है. इन अवगुणों से बचना बड़ी मुश्किल बात है. महात्मा गांधी ने कहा है कि "आपके विचार आपके शब्द बन जाते है, आपके शब्द आपके कर्म
बन जाते है.आपके कर्म आपकी आदत बन जाते है, आपकी आदतें आपके जीवन मूल्य बन जाते है और आपके जीवन मूल्य आपकी तकदीर बन जाते है." बेहतर
जीवनशैली आदतों की विवेचना कर मूल्यांकन करने की सलाह देगी. तय हमें करना होगा की हम आदतों के कभी दास न बनें और कभी भी गलत आदतों को
फलने-फुल्ने न दें. आदतों के जंजाल से निकलने पर ही हमें मुक्ति मिलेगी
0 comments:
Post a Comment