अमीरों की 20 आदतें जो उन्हें बनाती है बेहद खास
Add caption |
दोस्तों हम सभी अमीर बनना चाहते है. अमीर लोगों का लाइफस्टाइल हमें आकर्षित करता
है.जब हम उन्हें महंगी गाड़ियों में देखते है, उनका फैशन देखते है तो हम भी उनके जैसा बनना और दिखना चाहते है.
लेकिन हम में से ज्यादातर लोग यह नही
जानते की उनके जैसा बनने के लिए हमें क्या रास्ता तय करना पड़ेगा.इन अमीर लोगों की ऐसी कौन-सी आदतें है जो उन्हें आम लोगों से अलग बनाती है. मैं आपको बता रहा हूँ अमीर लोगों की 20 ऐसी आदतें जिन्हें अगर आप भी अपने रोजना जीवन में अपना लेते है तो सफलता आपके पांव चूमेगी और आप भी अपना नाम सफ़ल और अमीर लोगों की लिस्ट में लिखवाने में कामयाब रहेंगे.
Postive thinking, सकरात्मक सोच
तो आइये दोस्तों जानते है अमीर लोगों की 20 बेहतरीन आदतें :-
Postive thinking, सकरात्मक सोच
तो आइये दोस्तों जानते है अमीर लोगों की 20 बेहतरीन आदतें :-
लक्ष्य पर होता है फोकस:-
- 80% अमीर लोग एक वक़्त में अपने किसी एक Target(लक्ष्य) को पूरा करने पर ही अपना ध्यान लगाते है.
- 67% अमीर लोग अपने लक्ष्य को लिख कर रखते है.
- 81% अमीर लोग अपनी Two-do लिस्ट मेन्टेन करते है यानि क्या-क्या काम करने है, उनकी लिस्ट बनाकर रखते है.
- 86% अमीर लोग खुद को इम्प्रूव करने के लिए सारी ज़िन्दगी पढाई करते रहते है.
- 86% अमीर लोगों को पढ़ने से प्यार होता है.
- 88% अमीर लोग शिक्षा या कैरियर के लिए रोजाना 30 मिनट या इससे अधिक पढ़ते है
- 63% अमीर लोग ओफिसियल ट्रेवलिंग के दौरान ऑडियो बुक्स सुनते है
- 63% आमिर पेरेंट्स अपने बच्चों को महीने में कम से कम 2 फ़िक्शन बुक्स पढ़ने के लिए प्रेरित करते है.
- सिर्फ 33% अमीर लोग ही दिन में 1 घंटे से ज्यादा टी.वी. देखते है
- सिर्फ 6% अमीर लोग ही रियलटी टी.वी.देखते है
- 84% अमीर लोग विश्वास करते है की अच्छी आदतें होने पर किस्मत बार-बार अवसर देती है
- 76% अमीर लोग मानते है की बुरी आदतों से किस्मत ख़राब होती है.
- 70% अमीर लोग रोजाना 300 केलोरी जंक फूड कम खाते है.
- केवल 23% अमीर लोग जुआ खेलते है
- 44% अमीर लोग काम शुरू होने के 3 घंटे पहले जाग जाते है.
- 74% अमीर लोग अपने बच्चों को सफलता की अच्छी आदतें रोजाना सिखाते है
- 70% अमीर लोग माता-पिता अपने बच्चों को महीने में कम से कम 10 घंटे समाज सेवा के लिए प्रेरित करते है
- 80% अमीर लोग बर्थडे पर कॉल करके विश जरूर करते है
- 70% अमीर लोग महीने में 5 घंटे से ज्यादा नेटवर्क का इस्तेमाल करते है
- 76% अमीर लोग हफ्ते में 4 दिन एरोबिक्स एक्सरसाइज करते है दोस्तों आप को मेरी ये पोस्ट कैसी लगी.मुझे पूरी उम्मीद है मेरी ये पोस्ट आप के लिए Helpful होगी.ऐसी और भी अच्छी अच्छी पोस्ट पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग https://successmantralife.blogspot.in/को Like और Share जरूर करें. दोस्तों ताकि मै आप के लिए अच्छी-अच्छी और लाभदायक पोस्ट करता रहूं
0 comments:
Post a Comment