आस्था+अविश्वसनीय कारनामे
एक नदी के किनारे पर एक सन्यासी रहता थे, जो तीस वर्षों से भी जायदा समय से
पानी पर चलने की साधना कर रहे थे.वे भगवन श्री कृष्ण के बड़े भक्त थे.और केवल गाय का दूध पी कर रहते थे,जिसे नदी के दूसरे किनारे रहने वाली एक बालिका उन्हें पहुँचती थी.एक दिन बालिका को उसकी माँ ने कहा, "घने बादल छाए है.भारी बारिश होने वाली
है, जो नदी में बाढ़ ला देगी. सन्यासी से कहना की तुम उन्हें कल दूध नहीं पहुंचा सकेगी." बालिका ने वैसा ही किया.
मैं सिद्ध हो चूका हूँ अब मैं खुद इसे कर के देखता हूँ." उन्होंने पूरे यकीन से पानी में कदम डाला और तत्काल डूब गया.
आस्था पहाड़ को भी हिला सकती है.उस लड़की को सन्यासी द्वारा दिए गए मंत्र में
पूरा विश्वास था,किन्तु खुद सन्यासी को नही था. यह अन्तर्निहित विश्वास
ही है जो इसी संसार में चमत्कार कर सकता है.सभी महान वैज्ञानिकों की इसी तरह का
यकीन रहा है कि प्रकृति के पास खोलने के रहस्यों के भण्डार है.ऐसी आस्था के कारण ही वैज्ञानिकों ने रेडियो,टेलेविज़न,मोबाइल,कार,हवाई जहाज़ जैसी चीज़ों को बना डाला है.
ऐसे और भी अच्छे- अच्छे आर्टिकल और कहानियां पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग
ऐसे और भी अच्छे- अच्छे आर्टिकल और कहानियां पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग
https://successmantralife.blogspot.in/को LIKE और SHARE जरूर करें दोस्तों.
0 comments:
Post a Comment