Saturday, 15 April 2017

// // Leave a Comment

Success Tips -किस्मत -Luck

कामयाबी कोशिश से मिलती है

Image result for luck photo
एक आदमी ने एक घोडा खरीदा, और एक बड़ी सी तख्ती लगा कर उसे घुड़शाला में खड़ा कर दिया. तख्ती पर लिखा हुआ था, " दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला घोडा" घोड़े के मलिक ने ना तो घोड़े से अभ्यास करवाया, और न ही उसे चुस्त-दुरस्त रखने के लिए प्रशिक्षित किया. उसने घोड़े को एक रेस में दौड़ाया, जिसमें वह आखिरी नंबर पर रहा.घोड़े के मालिक ने तुरंत तख्ती बदल दी, और घोड़े पर एक नयी तख्ती लगा दी, जिस पर लिखा था, "घोड़े क लिए सबसे तेज दुनिया". लोग अपनी आलसीपन, या जरूरी चीजों को न करने की वजह से नाकामयाब होते है और दोष किस्मत को देते है.
Mark Andrew Spitz  ने तैराकी में 1972 में 7 गोल्ड मैडल जीते.वहां पर पत्रकार भी थे. किसी पत्रकार ने कहा, "आज भाग्य ने आप का पूरा साथ दिया और  ये आप का भाग्यशाली दिन है" ये सुनकर Mark Andrew Spitz  को बहुत बुरा लगा. Mark Andrew Spitz  ने पत्रकार को बुलाया और कहा, इधर आओ,मैं, तुम्हें बताता हूँ, भाग्य ने मेरा कितना साथ दिया. मैं 1968 में Maxico  में था, वहां मैंने 3 गोल्ड मैडल जीते. मैंने Maxico से Munich में 4 साल तक 10,000 हज़ार घंटे प्रैक्टिस की. हर रोज 8 घंटे पानी में तैराकी की प्रैक्टिस की.आप 8 घंटे पानी में बैठ कर देखिये आपका शरीर सिकुड़ जायेगा. और आप भाग्य की बात करते है. 

दोस्तों असफल लोगों का सबसे पसंदीदा जो शब्द है, वो है किस्मत .जिसके सहारे वो अपनी ज़िंदगी को जीते है.जिंदगी में थोड़ी भी परेशानी या कठिनाई आती है तो वो अपनी किस्मत को दोष देने लग जाते है. उनका मानना होता है की किस्मत के बिना किसी को कुछ नही मिलता है.  (Success Tips-असफलता का कारण  ) जब असफल लोग किसी काम में असफल हो जाते है तो वो अपनी इस हार का किस्मत को दोष देते है. वो दुनिया और खुद को किस्मत का नाम ले कर झूठे दिलासे देते है.जबकि उनकी असफलता में सिर्फ और सिर्फ उन्हीं का दोष होता है. दोस्तों हम लोग अपनी किस्मत को दोष देते रहते है. पहले मैं भी किस्मत को ही दोष देता था. पर मेरे गुरु Sandeep Maheshwari  सर जिन्हों ने मेरे इस किस्मत शब्द की परिभाषा ही बदल दी.दोस्तों हम मेहनत करने से जायदा किस्मत पर ज्यादा विश्वास करते है.हम सोचते है की भगवन कहीं से हमें पैसों से भरा बैग हमारे घर में गिरा दे हम रातों रात अमीर बन जाएं.दोस्तों किस्मत लायक लोगों पर ही मेहरबान होती है. ये वो लोग होते है जो किस्मत से ज्यादा मेहनत पर जोर देते है,अगर हमारे अंदर कभी न हार मानने वाला नजरिया हो तो हम किस्मत को बदल सकते है.दोस्तों भाग्य को अपना काम करने दीजिये और आप अपना काम कीजिये. दोस्तों आप अपनी मेहनत से अपनी किस्मत बदल सकते है.

Success Tips in Hindi- कूड़ा के ढेर वाली सोच

दोस्तों आप को मेरी ये पोस्ट कैसी लगी.मुझे पूरी उम्मीद है मेरी ये पोस्ट आप के लिए Helpful होगी.ऐसी और भी अच्छी अच्छी पोस्ट पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग https://successmantralife.blogspot.in/को Like और Share जरूर करें. दोस्तों ताकि मै आप के लिए अच्छी-अच्छी और लाभदायक पोस्ट करता रहूं

0 comments:

Post a Comment