काम की आदत ने झूठलाई भविष्यबाणी.
एक बार ज्योतषियों ने भविष्यबाणी की सात साल तक उनके गाँव में पानी नहीं बरसेगा. यह सुनकर सभी निराश हो गये और घर छोड़कर जाने लगे. एक किसान को अपने गाँव से बहुत प्रेम था. अधिकतर लोग चले गये, किन्तु वह वंही डटा रहा. उनसे सोचा कि सात साल तक वर्षा तो होने नही है तो फिर हल वगेरा का क्या काम. उसने उन्हें उठाकर एक ओर रख दिया. सात दिन वह इसी सोच-विचार में बैठा रहा की बिना पानी के वह गुजारा कैसे करेगा.उसने हल वगेरा तो एक और रख दिए और सोचने लगा यदि सात साल में वह उन्हें चलना ही भूल गया तो क्या होगा. काफी सोच-विचार के बाद उसने एक निर्णय लिया और अपना हल उठाकर खेत जोतने लगा. अब उसे मन में यह ख़ुशी हो रही थी की वह तो अपना काम करता ही रहेगा, इससे खेतों का अभ्यास भी बना रहेगा. कई दिनों तक वह लगातार खेत जोतता रहा. इसी तरह से एक दिन जब वह खेत जोत रहा था तो एक बदली वंहा से गुजरी. अभी तक ऐसी अनेक बदलियां वहाँ से बिना बरसे गुजर चुकी थी. लेकिन यह वाली बदली किसान को देखकर रुकी और बोली, "किसान भाई, तूने सुना नहीं कि यहाँ पर सात साल तक पानी नहीं बरसेगा, फिर तू क्यों व्यर्थ ही खेत जोत रहा है. बदली की बात पर किसान बोलै, "मत बरसो, मै तो खेत इसलिए जोत रहा हूँ की कहीं सात साल तक ऐसे ही बैठे-बैठे मैं खेत जोतना ही न भूल जाऊं." किसान की बात सुन कर बदली हैरान हो गयी और सोचने लगी की कहीं सात सालों में मैं ही बरसना न भूल जाऊं. वह बरसने लगी.उसे बरसते देख अन्य बदलियां भी वहां इकट्ठी हो गयी और बदली की बरसने भूलने वाली बात सुन कर सभी उसका साथ देते हुए झमझमा बरस उठी.इसी प्रकार काम की आदत व मेहनत ने भविष्यबाणी को झुठला दिया. किसान की फसल खूब लहलहा उठी.धीरे- धीरे बाकी गांव के लोग भी लौट आये. और उनके गांव में रौनक फिर से लौट आयी और खुशहाली आ गई.दोस्तों मेहनत के आगे तो भगवान भी झुक जाता है.
इन्हीं भी पढ़ें :-
Hindi Stories- शिक्षाप्रद कहानी- बेटा ,यह आपके हाथों में है
इन्हीं भी पढ़ें :-
Hindi Stories- शिक्षाप्रद कहानी- बेटा ,यह आपके हाथों में है
ऐसी और भी अच्छी अच्छी कहानियां पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग https://successmantralife.blogspot.in/
को Like और Share जरूर करें दोस्तों.
0 comments:
Post a Comment