क्या आप का जीवन बचाने लायक है ?
एक लड़का नदी में डूब रहा था वह मदद के लिए चिल्लाया. एक आदमी, जो उधर से
गुजर रहा था, नदी में कूद गया और उसने लड़के को बचा लिया.जब वह आदमी जाने लगा तो बच्चे ने कहा, "धन्यवाद". उस आदमी ने पूछा, "किस लिए?" लड़के ने
जवाब दिया, "मेरी ज़िंदगी बचाने क लिए". उस आदमी ने लड़के की आँखों में देखा और कहा, "बेटा, जब तुम बड़े हो जाओ, इस बात को साबित करना कि तुम्हारी ज़िंदगी बचाने लायक थी."
दोस्तों, इस छोटी सी स्टोरी में कितनी बड़ी बात है, जो हमें पूरी ज़िंदगी का महत्व बता गयी है. दोस्तों, ये जो समय चल रहा है ये हमारा सोचने का समय है कुछ करने का समय
है.
दोस्तों आप इस दुनिया मै कैसे याद किये जाना पसंद करोगे. ये फैसला आप को करना है.
करीब 100 साल पहले एक आदमी ने सुबह के अखबार में जब अपना नाम उठावनी वाले
कॉलम में देखा तो हैरान रह गया. अखबार वालों ने ग़लतफहमी की वजह से उसका नाम छाप दिया था. उसे पढ़कर वह पहले तो हक्का-बक्का रह गया. क्या
मैं जिन्दा हूँ या नही?. थोड़ा सँभालने पर उसके मन में विचार आया की देखूं,लोगों ने मेरे बारे में क्या कहा है. उसके बारे में लिखा गया था, " Dayna might का बादशाह मर गया", और "वह मौत का सौदागर था." इस व्यक्ति ने डायनामाइट की खोज की थी. अखबार में अपने लिए इस्तेमाल किये
गये, "मौत का सौदागर" विशेषण को पढ़कर उसने खुद से सवाल किया,"क्या मुझे इसी तरह याद किया जायेगा?" उसने उसी वक़्त फैसला किया की वह कभी
ऐसा नहीं चाहेगा कि लोग उसे इस तरह याद करें, उस दिन से उसने शांति के लिए काम करना शुरू कर दिया. उसका नाम था अल्फ्रेड नोबेल, और आज उसे नोबल पुरस्कार के लिए याद किया जाता है.
दुनिया में आपकी क्या जगह होगी ?,आप किस तरह याद किये जाना चाहोगे ? क्या
आपके बारे में लोग अच्छी बातें कहेंगे? क्या आपको प्यार और इज्जत के साथ
याद किया जायेगा ?. दोस्तों फैसला आप के हाथ में है. दोस्तों ज़िन्दगी में कुछ तो
ऐसा कर जाओ कि लोग आप को याद रखें. न कि आप को मारने के बाद कुछ ही दिनों में भूल जाएं दोस्तों इस ज़िंदगी को व्यर्थ में मत गुजरो. अपनी ज़िन्दगी को एक उद्देश्य क साथ जियो.ऐसे और भी अच्छे- अच्छे आर्टिकल और कहानियां पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग https://successmantralife.blogspot.in/को LIKE और SHARE जरूर करें दोस्तों.
0 comments:
Post a Comment