Hindi Quotes, Thoughts, Slogans & Suvichar अनमोल वचन – अनमोल विचार
1. सफलता का मतलब सिर्फ असफल होना नहीं है, बल्कि सफलता का सही अर्थ है अपने
असली मकसद को
पाने. इसका मतलब है पूरा युद्ध जीतना, न की छोटी-मोटी
लड़ाइयाँ जीतना,
- अडविन सी. बिल्स
2. हमारे सामने मौजूद किसी भी तथ्य से ज्यादा महतवपूर्ण उस तथ्य के बारे में
हमारा नजरिया होता है,
क्योंकि हमारी सफलता या असफलता उसी से तय होती है.
- नॉर्मन विंसेंट पिले
3. जो काम आप आज कर सकते है उसे कभी कल पर मत टालिये.
- बेंजामिन फ्रेंकलिन
4. अगर आप सोचते है की ज्ञान पाना महंगा तो अज्ञानी बनके देखो.
- अज्ञात
5. जो जरुरी है उससे शुरू करें, फिर जो मुमकिन है वह करें, और आप अचानक पाएंगे
की आप नामुमकिन
काम भी करने लगे है.
- सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी
6. असफल होने पर आप निराश हो सकते है, लेकिन अगर आपने कोशिश ही नही की,तो आपका नाश
हो जायेगा.
- बेवर्ली सिलस
7. बड़ी सफलताएं हासिल करने वाले लोग अपना वक़्त व्यर्थ, जटिल किस्म के, या
विनाशकारी विचारों में
उलझकर कर नष्ट नहीं करते.वे रचनात्मक ढंग से सोचते है, और उन्हें मालूम होता है की उनके सोचने का
तरीका ही उनकी कामयाबी तय करेगा.
- डॉक्टर सेमोरे एप्सटीन ,
इन्हें भी पढ़ें :-
Hindi Stories- शिक्षाप्रद कहानी- पागल की बात
hindi Stories- शिक्षाप्रद कहानी- स्वार्थ और लालच
ऐसे और भी अच्छे- अच्छे विचार और कहानियां पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग https://successmantralife.blogspot.in/को LIKE और SHARE जरूर करें दोस्तों.
8. अगर आप सचमुच सफल होना चाहते है, तो उन कामों को करने की आदत डालिए, जिन्हें असफल लोग
करना नही सोचते है.
-अज्ञात
9. मुझे नही मालुम कामयाबी पाने की कुंजी क्या है, पर हर आदमी को खुश करने की कोशिश करना ही
नाकामयाबी की कुंजी है.
-बिल कॉस्बी
10. इतिहास बताता है की बड़े-बड़े विजेताओं को भी जीत से पहले हताश कर देने वाली
बाधाओं का सामना
करना पड़ा.उन्हीं जीत इसलिए मिली कि वे अपनी असफलताओं से मायूस नहीं हुए.
- बी.सी. फोब्रस
इन्हें भी पढ़ें :-
Hindi Stories- शिक्षाप्रद कहानी- पागल की बात
hindi Stories- शिक्षाप्रद कहानी- स्वार्थ और लालच
ऐसे और भी अच्छे- अच्छे विचार और कहानियां पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग https://successmantralife.blogspot.in/को LIKE और SHARE जरूर करें दोस्तों.
0 comments:
Post a Comment