Friday, 17 March 2017

// // Leave a Comment

Motivational Story in Hindi


                             
                                                            बंदर की सीख

बंदरों का सरदार अपने बच्चे के साथ किसी बड़े पेड़ की डाली पर बैठा हुआ था. बच्चा बोला," मुझे भूख लगी है, क्या आप मुझे खाने के लिए कुछ पत्तियां दे सकते है?" बंदर मुस्कुराया और बोला, "मैं दे तो सकता हूँ पर अच्छा होगा तुम खुद ही अपने लिए पत्तियां तोड़ लो."
"लेकिन मुझे सही और खाने वाली पतियों की पहचान नहीं है", बच्चा उदास होते हुए बोला. "तुम्हारे पास एक विकल्प है, "बंदर बोला, "इस पेड को देखो, तुम चाहो तो निचे की डालियों से पुरानी व कड़ी पतियां चुन सकते हो या ऊपर की पतली डालियों पर उगी ताज़ी नर्म पत्तियां तोड़कर खा सकते हो." बच्चा बोला,"ये ठीक नहीं है, भला ये अच्छी-अच्छी पत्तियां नीचे क्यों नहीं उग सकती, ताकि सभी लोग आसानी से उन्हें खा सके?" "यही तो बात है, अगर वे सभी की पहुंच में होती तो उनकी उपलब्धता कहाँ हो पाती, उनके बढ़ने से पहले ही उन्हें तोड़ कर खा लिया जाता."बंदर ने समझाया.
"लेकिन इन पतली डालियों पर चढ़ना खतरनाक हो सकता है, डाल टूट सकती, मेरा पांव फिसल सकता है, में निचे गिर कर चोटिल हो सकता हूँ" बच्चे ने अपनी चिंता जताई.  बंदर बोला, "सुनो बेटा, एक बात हमेशा याद रखो, हम अपने दिमाग में जो खतरे की तस्वीर बनाते है अक्सर खतरा उस से कंही कम होता है." "पर ऐसा होता है तो हर एक बंदर उन डालियों से ताज़ी पत्तियां तोड़ कर क्यों नहीं खाता?" बच्चे ने पूछा. बंदर कुछ सोच कर बोला,"क्योंकि ज्यादातर बंदरों को डर कर जीने की आदत पड़ चुकी होती है, वे सड़ी-गली पत्तियां खाकर उनकी शिकायत करना पसंद करते है पर कभी खतरा उठाकर वे पाने की  पाने की कोशिश नहीं करते जो वे सचमुच पाना चाहते है, पर तुम ऐसा मत करना. यह जंगल तमाम संभावनाओं से भरा  है,अपने डर को जीतो और जाओ ऐसी ज़िंदगी जियो जो तुम सचमुच जीना चाहते हो." बच्चा समझ चूका था की उसे क्या करना है, उसने तुरंत ही अपने डर को पीछे छोड़ा और ताज़ी-नरम पत्तियों से अपनी भूख मिटा ली.
अगर हम अपने जीवन में झांके तो हमें भी पता चल जायेगा की हम कैसी पत्तियां खा रहे है, सड़ी-गली या नई-ताज़ी. हमें भी इस बात को समझाना होगा की हम अपने दिमाग में खतरे की जो तस्वीर बनाते है अक्सर खतरा उससे कम होता है
Moral of the story is:
 'हम हमेशा अपने जीवन में अवसर की जगह खतरे देखते है, जो हमें कमजोर कर देता है'

ऐसे और भी अच्छे- अच्छे आर्टिकल और कहानियां पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग https://successmantralife.blogspot.in/को LIKE और SHARE जरूर करें दोस्तों.

 
 

0 comments:

Post a Comment