आसान रास्ता काफी मुश्किल रास्ता साबित हो सकता है
एक बार एक लार्क चिड़िया जंगल में गाना गा रही थी. तभी, एक किसान उसके पास
से कीड़ों से भरा एक संदूक ले कर गुजरा.लार्क चिड़िया ने उसे रोक कर पूछा, "तुम्हारे सन्दूक में क्या है, और तुम कहाँ जा रहे हो?" किसान ने जवाब दिया
की उस संदूक में कीड़े है, वह बाजार से उन कीड़ों के बदले पँख खरीदने जा रहा
है. लार्क चिड़िया ने कहा, "पंख तो मेरे पास भी है. मै अपना एक पंख तोड़ कर
तुम्हें दूँगी, इससे मुझे कीड़े तलाशने नहीं पड़ेंगे." किसान ने लार्क चिड़िया
को कीड़े कीड़े दे दिए.उसके बाद रोज यही सिल्सला चलता रहा,और एक दिन ऐसा भी आया,जब
लार्क चिड़िया के पास देने क लिए कोई पंख ही नहीं बचा था. वह उड़ कर कीडे
तलशने लायक नही रह गयी. वह भद्दी दिखने लगी, और उसने गाना छोड़ दिया. और वह जल्दी
ही मर गयी.
दोस्तों, यही बात हमारी ज़िंदगी के लिए भी सच है. कई बार हमें जो रास्ता आसान लगता है, वही बाद में मुश्किल साबित होता है. इस कहानी का
सन्देश बिलकुल साफ़ है. लार्क चिड़िया को जो भोजन हासिल करने का आसान तरीका
लगा ,वाही मुश्किल और नुक्सानदेह तरीका साबित हुआ. दोस्तों कई बार हम गलत
रास्ते पर चल पड़ते है जिससे हमें मेहनत कम करनी पड़े, पर दोस्तों इसी तरह
किया गया काम बाद में हमें नुक्सान ही पहुंचाता है.इसलिए दोस्तों हमें हमेशा
सफलता पाने के लिए सही रास्ते को चुनना चाहिए.दोस्तों सही रस्ते में थोड़ी मुश्किलें जरूर आयेगी पर दोस्तों यकीन मानिए आपको उस सफलता की ख़ुशी बहुत
ज्यादा मिलेगी.मेहनत से किया गया हर काम हमें खुशी ही देता है. गलत तरीके से किया गया हर काम हमें दुःख ही देता और हमारे पतन का कारण भी
बन जाता है. दोस्तों बिना मेहनत किया गया काम हमें किसी तरह का सुख नही देता है,
ऐसी और भी अच्छी अच्छी कहानियां पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग https://successmantralife.blogspot.in/
को लाइक और शेयर जरूर करें दोस्तों ताकि मै आप के लिए अच्छी-अच्छी और लाभदायक पोस्ट करता रहूं.
0 comments:
Post a Comment