Sunday 23 April 2017

// // Leave a Comment

Popular Brand - मशहूर ब्रांड्स Success Stories-Amazon

               मशहूर ब्रांड्स Amazon
Image result for amazon photo
जेफ बेजॉस(Jeff Bezos) का (जन्म1964 ) ने 'Amazon.com वेबसाइट शुरू करके इतिहास रच दिया.उन्होंने हमें इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे मनचाही पुस्तकें खरीदने की सुविधा दी.उन्होंने इंटरनेट क्रांति एक सूत्रपात करते हुए ऑनलाइन सेलिंग तथा नेट बैंकिंग का युग शुरू किया Computer Science के विशेषज्ञ जेफ बेजॉस( Newyork में फण्ड मैनेजर थे.अप्रैल 1994 में एक दिन उन्हें पता चला कि वेब का उपयोग करने वालों की संख्या हर साल 2300 प्रतिशत की दर से बढ़ती चली जा रही है.तभी उनके मन में विचार आया की क्यों न ऑनलाइन बिज़नेस शुरू किया जाये.यह विचार जेफ बेजॉस के दिलों दिमाग पर इस तरह हावी हो गया की उन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी,यकीनन ये उस समय बहुत बड़ा जोखिम था.बेजॉस ने 20 प्रोडक्ट की सूचि बनाई,जिन्हें वेब के माध्यम से बेचा जा सकता था.सीडी,कॉम्पटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर तथा पुस्तकें आदि. अंत में बेजॉस ने पुस्तकों को चुना,क्योंकि इंटरनेट के माध्यम से पुस्तकें कम लागत पर आसानी से बेचीं जा सकती थी.Amazon वेबसाइट जून 1995 में शुरू हुई थी.इसके सिर्फ 4 साल बाद इसका बाजार में मूल्य 6 अरब डॉलर आंका गया.जब Amazon शुरू हुआ था इसमें सिर्फ 3 कर्मचारी ही काम करते थे.? आज इस में 33,700 कर्मचारी काम करते है. आज संसार के अमीरों की लिस्ट में Jeff Bezos का नाम 30वें स्थान पर आता है. और उनके पास 18.1 अरब की संपत्ति है.यह सब इस लिए हुआ,क्योंकि वे पुस्तकों को अनूठे तरीके से बेचने का सुपरब्रांड बनाने में सफल हुए. जेफ बेजॉस पहले Amazon का नाम कैडब्रा डॉट कॉम रखना चाहते थे.लेकिन बाद में में उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी नदी Amazon का नाम इसलिए चुना,क्योंकि वे दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन बुकसेलर बनना चाहते थे.आज Amazon पर 40 से अधिक प्रकार का सामान मिलता है.Amazon कंपनी एक छोटे से कमरे से शुरू हुई थी.उसमें एक घंटी लगा रखी थी,जो आर्डर आते ही बजने लगती थी.अगर आज वह घंटी लगी होती तो जेफ बेजॉस सो नही पाते और न ही आस-पडोसी, क्योंकि आजकल Amazon पर हर सेकंड में कई आर्डर आते है.हमें और जेफ बेजॉस को भी, ये नही भूलना चाइये की अमेज़ों पुस्तकों का ब्रांड है.बाकि सारी चीज़ें तो एक्स्ट्रा है, उसकी असली हीरोइन तो पुस्तकें है.

ऐसे और भी अच्छे- अच्छे आर्टिकल और Success Stories पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग
https://successmantralife.blogspot.in/को LIKE और SHARE जरूर करें दोस्तों.

0 comments:

Post a Comment