Monday, 15 May 2017

// // Leave a Comment

Success Tips in Hindi- Target(लक्ष्य)

          लक्ष्य
Image result for Target Motivation photos
"जीवन के रास्तों पर चलते हुए अपनी अपनी आँखें अपने लक्ष्य पर जमायें रखें.आम पर ध्यान दें,गुठली पर नहीं."

ज्ञान आप को मंजिल तक पहुंचने में मदद करता है । बशर्ते की आप को पता हो की आप को जाना कहाँ है।
इस दुनिया में 90% लोगों को ये ही पता नहीं है कि हमें जिंदगी में करना क्या है। वो लोग अगर सचिन को खेलता हुआ देखते है तो क्रिकेटर बनने की सोचेंगे,महेश भूपति को खेलते देखेंगे तो टेनिस खेलने लगेंगे और अगर सलमान खान को देखेंगे तो एक्टर बनने की सोचेंगे और अपनी पूरी ज़िंदगी इसी तरह गुजार देते है।  एक  बार एक यात्री एक चौराहे पर रुका । उसने एक बुजुर्ग से पूछा,"यह सड़क मुझे कहाँ ले जाएगी.?" बुजुर्ग ने पलट कर पूछा, "तुम जाना कहाँ चाहते हो ?" उस यात्री ने कहा, "मैं नहीं जानता।" बुजुर्ग ने कहा" फिर तो कोई भी सड़क पकड़ लो.क्या फर्क पड़ेगा ?" कितनी सही बात है। दोस्तों आज न जाने कितने ही लोग इस यात्री की तरह भटकते फिरते है क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता की उन्हें जाना कहाँ है.  दोस्तों क्या आप किसी ऐसी बस या ट्रैन में बैठना पसंद करोगे जिसके बारे में हमें पता ही नहीं है की वो कहाँ जा रही है,मैं तो हरगिज नहीं बैठूंगा,और मुझे पता है आप भी नहीं बैठेंगे । तो फिर दोस्तों हम ज़िंदगी के सफर में बिना किसी लक्ष्य के क्यों जीये जा रहे है । फुटबॉल मैच के उदहारण से आपको समझने की कोशिश करता हूँ। अगर आपको फुटबॉल मैच में खिला दिया जाये और आप पुरे जोश के साथ मैदान में उतरते है और आपका कोच आपको बोले आज आर या पार। आप और बाकि खिलाडी पुरे जोश में आ जाते है। मैच शुरू होने वाला है और तभी आप देखते है मैदान से गोल हटा दिए गए है। और आप गुस्से में जानना चाहते हो की बिना गोल के कैसे मैच खेलें। आप जानते है बिना गोल के आपको स्कोर पता ही नहीं चलेगा। और आप बिना गोल के फुटबॉल नहीं खेलेंगे क्योंकि बिना गोल के आप मैदान में भागते ही रह जायेंगे। फुटबॉल खेलने के लिए गोल होना जरूरी है।  है न दोस्तों ? तो फिर आप का अपने बारे में क्या ख्याल है ?यदि आप  ऐसा कर रहे है तो स्कोर क्या हुआ है ? 

दोस्तों अपनी ज़िंदगी में एक लक्ष्य बना कर चल के तो देखो। आपकी ज़िंदगी बदल जाएगी। दोस्तों ज़िंदगी में लक्ष्य बना कर चलने का सबसे बड़ा फायदा आप को ये होगा। आप फालतू की चिंताओं को दूर कर लोगे। अगर आप के पास एक साफ़ और स्पष्ट लक्ष्य होगा तो आप को ज़िंदगी में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। आज तक जितने भी सफल लोग हुए है उन सब के पास साफ़ और स्पष्ट लक्ष्य थे।ज़िंदगी में लक्ष्य होने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है हम अपनी ज़िंदगी को काटते नहीं है। हम वही बनते है जिसके बारे में हम सोचते है। अगर हम अपने लक्ष्य के बारे में सोचेंगे और उस दिशा में काम करेंगे तो हम कामयाब हो जायेंगे। जिस तरह जहाज़ समुंदर में चलने  के लिए,वायुयान उड़ने के लिए  और मकान रहने के लिए बने है। उसी तरह भगवन ने हमारी रचना भी किसी खास उद्देश्य के लिए की है। लक्ष्य बनाने से आप की अपनी शक्ति बहार आने लगती है और चीज़ें खुद होने लगती है। सफलता पाने का एक मात्र रास्ता है आपका एक साफ़ और स्पष्ट लक्ष्य हो। हम किसी जगह पर घूमने जाने के लिए तो बहुत सोचते है और प्लानिंग बनते है । पर क्या हम अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए भी कोई प्लान बनाते है कोई लक्ष्य बनाते हैै। दोस्तों भीड़ का हिस्सा मत बनिए भीड़ से अलग अपना रास्ता बनाओ।

सफलता के नियम
दोस्तों आप को मेरी ये पोस्ट कैसी लगी.मुझे पूरी उम्मीद है मेरी ये पोस्ट आप के लिए Helpful होगी.ऐसी और भी अच्छी अच्छी पोस्ट पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग https://successmantralife.blogspot.in/को Like और Share जरूर करें. दोस्तों ताकि मै आप के लिए अच्छी-अच्छी और लाभदायक पोस्ट करता रहूं 

0 comments:

Post a Comment