प्रेरणादायक कविता
ज़िंदगी में तुझे आगे तो बढ़ना ही होगा ,हार मत मान मेरे दोस्त , तुझे कुछ करना ही होगा।
तुझे लगता है तेरे अंदर कोई ताकत नहीं है ,इस भूल से तुझे बहार निकलना ही होगा।
कब तक रोता रहेगा अपनी हार का रोना तू ,जला अपने अंदर एक आग ,बना ले खुद को सोना तू ,
जब चलने की कोशिश करेगा ,तुझे गिरना ही होगा।
गिर -गिर कर खड़ा होता चला जा ,तुम को चलना ही होगा।
जो देखे है तूने खुली आँखों से सपने ,उन्हें कोई और नहीं तुझे खुद को ही पूरा करना होगा।
बहुत हंसी है तेरी हार पर ये दुनिया सारी ,तुझे अब कुछ बन कर इस दुनिया पर हँसाना होगा।
इरादे कमजोर हो जाते थे,दुनिया की बातों से तेरे ,अब तुझे खुद से ही खुलकर बातें करनी होगी।
क्योंकि दुनिया में सभी रिश्ते कुछ समय के हमसफ़र होते है ,तेरा सबसे बड़ा हमसफ़र तो तुझे खुद ही बनना होगा।
कूड़ा के ढेर वाली सोच
भरोसा जब तक गैरों पर करता रहेगा तू , तुझे हार का सामना करना ही होगा।
भरोसा जिस दिन खुद पर करने लगेगा तू ,सारी दुनिया को तेरे सामने झुकना ही होगा।
जल रही है जो तेरे अंदर एक छोटी सी चिंगारी ,उस चिंगारी से ही तुझे शोलों को भड़काना होगा।
जो कहते थे तुझ से तू कुछ नहीं कर पायेगा ,उन के मुँह पर ताला तुझे ही लगाना होगा।
पैदा हुआ है गरीबी में तू ,इस बात पर रोना बंद कर ,मरना है तुझे अमीरी में ,ऐसा काम तुझे खुद को ही करना होगा।
अमीरों की 20 आदतें जो उन्हें बनाती है बेहद खास
अभी जो लोग तुझ से दुरी बना लेते है ,अभी जो लोग तुझ से दुरी बना लेते है ,तेरी असफलता देख कर।
खुद को काबिल बना कर ,उनकी नजरों को तुझे झुकना होगा।
पढ़ी है तूने अब तक दूसरों की कहानियाँ ,लोग तेरी कहानी पढ़े तुझे खुद को ऐसा बनाना होगा।
थक कर न बैठ ऐसे मुर्दा लोगों की तरह ,तू ज़िंदा है तुझे खुद को जगाना होगा।
जो कहते है तुझ से तू किसी लायक ही नहीं है ,तू क्या है उन सब को तूने अब बताना ही होगा।
दोस्तों आप को मेरी ये पोस्ट कैसी लगी.मुझे पूरी उम्मीद है मेरी ये पोस्ट आप के लिए Helpful होगी.ऐसी और भी अच्छी अच्छी पोस्ट पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग https://successmantralife.blogspot.in/को Like और Share जरूर करें. दोस्तों ताकि मै आप के लिए अच्छी-अच्छी और लाभदायक पोस्ट करता रहूं
ज़िंदगी में तुझे आगे तो बढ़ना ही होगा ,हार मत मान मेरे दोस्त , तुझे कुछ करना ही होगा।
तुझे लगता है तेरे अंदर कोई ताकत नहीं है ,इस भूल से तुझे बहार निकलना ही होगा।
कब तक रोता रहेगा अपनी हार का रोना तू ,जला अपने अंदर एक आग ,बना ले खुद को सोना तू ,
जब चलने की कोशिश करेगा ,तुझे गिरना ही होगा।
गिर -गिर कर खड़ा होता चला जा ,तुम को चलना ही होगा।
जो देखे है तूने खुली आँखों से सपने ,उन्हें कोई और नहीं तुझे खुद को ही पूरा करना होगा।
बहुत हंसी है तेरी हार पर ये दुनिया सारी ,तुझे अब कुछ बन कर इस दुनिया पर हँसाना होगा।
इरादे कमजोर हो जाते थे,दुनिया की बातों से तेरे ,अब तुझे खुद से ही खुलकर बातें करनी होगी।
क्योंकि दुनिया में सभी रिश्ते कुछ समय के हमसफ़र होते है ,तेरा सबसे बड़ा हमसफ़र तो तुझे खुद ही बनना होगा।
कूड़ा के ढेर वाली सोच
भरोसा जब तक गैरों पर करता रहेगा तू , तुझे हार का सामना करना ही होगा।
भरोसा जिस दिन खुद पर करने लगेगा तू ,सारी दुनिया को तेरे सामने झुकना ही होगा।
जल रही है जो तेरे अंदर एक छोटी सी चिंगारी ,उस चिंगारी से ही तुझे शोलों को भड़काना होगा।
जो कहते थे तुझ से तू कुछ नहीं कर पायेगा ,उन के मुँह पर ताला तुझे ही लगाना होगा।
पैदा हुआ है गरीबी में तू ,इस बात पर रोना बंद कर ,मरना है तुझे अमीरी में ,ऐसा काम तुझे खुद को ही करना होगा।
अमीरों की 20 आदतें जो उन्हें बनाती है बेहद खास
अभी जो लोग तुझ से दुरी बना लेते है ,अभी जो लोग तुझ से दुरी बना लेते है ,तेरी असफलता देख कर।
खुद को काबिल बना कर ,उनकी नजरों को तुझे झुकना होगा।
पढ़ी है तूने अब तक दूसरों की कहानियाँ ,लोग तेरी कहानी पढ़े तुझे खुद को ऐसा बनाना होगा।
थक कर न बैठ ऐसे मुर्दा लोगों की तरह ,तू ज़िंदा है तुझे खुद को जगाना होगा।
जो कहते है तुझ से तू किसी लायक ही नहीं है ,तू क्या है उन सब को तूने अब बताना ही होगा।
दोस्तों आप को मेरी ये पोस्ट कैसी लगी.मुझे पूरी उम्मीद है मेरी ये पोस्ट आप के लिए Helpful होगी.ऐसी और भी अच्छी अच्छी पोस्ट पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग https://successmantralife.blogspot.in/को Like और Share जरूर करें. दोस्तों ताकि मै आप के लिए अच्छी-अच्छी और लाभदायक पोस्ट करता रहूं
0 comments:
Post a Comment